Other

ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप

Spread the awareness...

गाजीपुर। शहर की वीआईपी कालोनियों में शुमार बड़ीबाग मोहल्ले में बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। यहां 400 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर अचानक जलकर खाक हो गया। ट्रांसफार्मर में लगी आग की लपटें 10 से 20 फीट ऊंची उठने लगीं, जिसे देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके पास से गुजर रहे विद्युत केबल भी क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग की चपेट में पास में रखा ट्राली ट्रांसफार्मर नहीं आया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मरम्मत के बाद शुरू करते ही भड़की आग
इस संबंध में अवर अभियंता प्रमोद यादव ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उक्त ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। तब से ट्राली ट्रांसफार्मर के माध्यम से प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति की जा रही थी। खराब ट्रांसफार्मर को मरम्मत के लिए वर्कशॉप भेजा गया था। मरम्मत के बाद जब इसे पुनः चालू किया गया तो कुछ ही देर में उसमें आग लग गई।

स्थानीयों ने उठाए सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की मरम्मत ठीक तरीके से नहीं की गई थी। इसी कारण चालू करते ही उसमें ब्लास्ट हो गया।

बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा विभाग
घटना के बाद बड़ीबाग और नवकापुरा मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली विभाग की टीम देर रात से ही प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल करने में जुटी रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!