गाजीपुर। नगर क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस लाइन रोड स्थित एस.बी.आई. बैंक के सामने एक महिला से बाइक सवार युवक ने सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छावनी लाइन, चमड़ा गोदाम स्थित पुलिस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला रोजाना की तरह टहलने निकली थीं। सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच एस.बी.आई. बैंक के पास पहुंचने पर बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीन ली और पीजी कॉलेज की ओर फरार हो गया। झपटमारी के दौरान महिला के गले पर हल्की खरोंच भी आई है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली। हालांकि पुलिस के मुताबिक, जिस कैमरे में बदमाश नजर आया, उसमें चेहरा और बाइक नंबर स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है। कुछ दूरी पर लगे दूसरे कैमरे में बदमाश भागते हुए जरूर दिखा है।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। नागरिकों ने मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन में भय व्याप्त है।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास के अन्य CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है और अपराधी का सुराग लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल
नगर क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब मुख्य मार्गों पर इस तरह की वारदातें हो रही हैं, तो अन्य इलाकों में आमजन की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को सतर्कता बरतनी चाहिए।