यूसुफपुर (गाज़ीपुर)। गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात्रि देवी मां का भव्य श्रृंगार एवं विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन हुआ। इस अवसर पर माता महाकाली का 101 किलो आमों से आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो उठे।
पूजन कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिविधान से हवन-पूजन संपन्न कराया गया। साथ ही नौ देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन कर उन्हें नारियल व प्रसाद भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
रात्रि को भजन-कीर्तन का भी भव्य आयोजन हुआ, जिसमें लोकगीत कलाकार आरजू आंचल, मुन्ना शर्मा, सुरेंद्र सिंह यादव, हृदय नारायण सिंह यादव और राजेंद्र शर्मा ने देवी गीतों की प्रस्तुतियों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालु अखंड ज्योति जलाकर मां महाकाली से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते रहे।
भक्ति भाव से ओतप्रोत इस आयोजन में भंडारे का भी आयोजन हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर विनोद मद्धेशिया, दीपू गुप्ता, दीपू वर्मा, विजय केसरी, श्रवण गुप्ता, बलराम जयसवाल, डब्बू सिंह यादव, अभय वर्मा, विनोद रावत, सुशांत राय, अर्पित तिवारी, ठाकुर प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
अंत में महाकाली मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।