मोहम्मदाबाद- गाजीपुर मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-4 प्रभात नगर में आज उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद डॉ. हर्षित तिवारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वार्ड में डोर-टू-डोर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। वार्डवासियों ने पानी , बिजली के लटकते तार, गली-रोड, जल निकासी व्यवस्था जैसी समस्याएं उपजिलाधिकारी के समक्ष रखीं।

लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद संबंन्धित विभाग को उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बिजली के लटकते तारों को लेकर उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ को तत्काल व्यवस्था सुधारने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों को गली, नाली व साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सख्त हिदायत दी।
निरीक्षण के दौरान वार्ड सभासद ओमप्रकाश सहित नगर पालिका परिषद के अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और संबंधित विभागों को जिम्मेदारी दी गई है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा किया जाए।