Education

रघुराज प्रयास केंद्र कुंडेसर में 7 दिवसीय रोजगार कौशल प्रशिक्षण सम्पन्न, प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

Spread the awareness...

भांवरकोल (गाजीपुर)।
गाजीपुर जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडेसर गांव स्थित रघुराज प्रयास केंद्र में रोजगार कौशल विकास का सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस केंद्र को गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सामाजिक उत्थान का प्रेरक केंद्र माना जाता है, जिसकी स्थापना 16 नवम्बर 2023 को की गई थी। इसके प्रबंधक विनोद पांडे हैं, जिन्होंने गांव के युवाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह मंच उपलब्ध कराया है।

इस कार्यक्रम का संचालन नामनी फाउंडेशन और महिन्द्रा प्राउड क्लासरूम के सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सुजीत कुमार पटेल द्वारा प्रतिभागियों को रोजगार कौशल, टाइम पार्टिसिपेशन, कॉन्फिडेंट बिल्डिंग, पर्सनल डेवलपमेंट, पार्लर स्किल, कंप्यूटर कोर्स (ADCA) और स्किल डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से प्रशिक्षण दिया गया।

सात दिन तक चले इस कोर्स में स्थानीय युवाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन आयोजित सम्मान समारोह में प्रशिक्षुओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास और खुशी की झलक देखने लायक थी।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक विनोद पाण्डेय ने कहा, “हमारा प्रयास है कि गांव के बच्चे और युवा भी शहरों की तरह आधुनिक शिक्षा और कौशल विकास में आगे बढ़ें। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम उनके भविष्य को संवारने में मददगार साबित होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और भी रोजगारपरक कोर्स और सामाजिक विकास की योजनाएं चलाई जाएंगी।

इस अवसर पर ग्रामवासियों, अभिभावकों और स्थानीय समाजसेवियों ने भी रघुराज प्रयास केंद्र की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र गांव के लिए विकास का नया रास्ता खोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!