कासिमाबाद- गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मदरसा इस्लामिया अहयाउल उलूम गंगौली में मदरसा प्रबंधन कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी अभिषेक यादव (वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा गाजीपुर) की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समयानुसार प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5:30 बजे तक सम्पन्न हुई।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक नामांकन, 11:00 से 11:30 तक नामांकन पत्रों की जांच, 11:30 से 12:00 बजे तक नाम वापसी, 12:00 से 12:30 तक चुनाव चिन्ह आवंटन, 12:30 से 3:30 बजे तक मतदान और 3:30 से 5:30 बजे तक मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया संपन्न हुई।
चुनाव में कुल 45 सदस्यों द्वारा मतदान किया जाना संभावित था, किंतु विपक्षी खेमे ने हार की आशंका के चलते 14 सदस्यों के साथ नामांकन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया। परिणामस्वरूप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों एवं 12 सदस्यगण का एक ही पैनल से नामांकन पत्र दाखिल हुआ। नाम वापसी की निर्धारित अवधि बीतने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी।
निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची निम्नवत रही। अध्यक्ष पद पर मोहम्मद इनामुल्लाह कुरैशी , उपाध्यक्ष पद पर मोहम्मद वसीम अंसारी एवं नदीम अहमद, सेक्रेटरी पद पर शकील अहमद इराकी, संयुक्त सचिव पद पर इकबाल अहमद, खजांची पद पर शब्बीर अहमद, नायक खजांची पद पर बदरुद्दीन अंसारी तथा ऑडिटर पद पर इकबाल अहमद निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके अतिरिक्त कुल 12 सदस्यगण को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद की देखरेख में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं प्रशासनिक व्यवस्था तैनात रही। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल लगातार मौके पर मुस्तैद रहा और कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।
निर्वाचन की सफलता पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों, ग्रामवासियों एवं मदरसा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया। निर्वाचन अधिकारी ने संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रशासन, पुलिस बल तथा स्थानीय नागरिकों का आभार प्रकट किया।