Politics

विद्यालय विलय पर सियासी संग्राम — ‘आप’ ने कहा, यह अंधेर नगरी चौपट राजा का फरमान

Spread the awareness...

गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को एकीकृत कर विलय किए जाने के शासनादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सरजू पांडे पार्क में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां और नारों से गूंजते इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।

जिला अध्यक्ष श्री विवेक राय ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “एक ओर सरकार मदिरालय खोलने के लिए जगह-जगह परमिट दे रही है, दूसरी तरफ मासूम बच्चों का स्कूल बंद कर उनके भविष्य पर ताले लगा रही है। ये ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ की सूरत नहीं तो और क्या है?” उन्होंने कहा कि सरकार की ये शिक्षा विरोधी नीति समाज और प्रदेश की छवि को बदनाम करने वाली है।

जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद और मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा ने भी मोर्चा संभालते हुए कहा, “विद्यालय का विलय बच्चों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। इससे शिक्षा की जड़ों पर चोट पड़ रही है। प्रदेश की 27308 शराब की दुकानें चालू कर 27000 स्कूल बंद करना किस दिशा में जा रही सरकार?”

किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव और जिला महासचिव गोपाल जी वर्मा ने आक्रोशित स्वर में कहा, “शिक्षा हर बच्चे का मौलिक हक है। सरकार अगर शराब बेचने के लिए इतनी सजग है तो शिक्षा को बंद कर भविष्य को अंधेरे में क्यों धकेल रही है?”

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सलमान सईद और प्रदीप यादव ने भी कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए कहा, “ये नीतियां प्रदेश के युवाओं को गुमराह और निरक्षर बनाने की साजिश हैं। शिक्षकों की खाली जगहें खत्म कर सरकार बेरोजगारी और अराजकता को बढ़ावा दे रही है।”

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘शिक्षा बचाओ, प्रदेश बचाओ’ और ‘स्कूल बंद नहीं सहेंगे’ जैसे गगनभेदी नारे लगाए।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री विवेक राय, जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद, जिला मीडिया प्रभारी नागेंद्र शर्मा, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव, प्रदीप यादव, अमित यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सलमान सईद, जिला महासचिव गोपाल जी वर्मा, रामलखन यादव, जुबैर अंसारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Content is protected !!