मुहम्मदाबाद गाजीपुर _ मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बलुआ टप्पा कठउत गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजकुमार चौधरी (पुत्र जगन्नाथ चौधरी) की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दोपहर लगभग 2:00 बजे हुआ, जब बारिश के दौरान अचानक बिजली गिरने से राजकुमार उसकी चपेट में आ गया। मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई और आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग किया।
इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।