रेयाज अहमद
गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बांग्लादेश की हिंसा का जिक्र करते हुए दिए गए “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अफजाल अंसारी ने कहा कि बांटने का काम बीजेपी के लोग करते हैं और सीएम योगी के भाषण से उन्माद फैलाने की कोशिश होती है।
बांग्लादेश की हिंसा पर प्रतिक्रिया
अफजाल अंसारी ने कहा कि बांग्लादेश और श्रीलंका में हुई हिंसा को कोई भी देश नहीं चाहता। लेकिन इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट संदेश गया है कि जनता की ताकत सबसे बड़ी है। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी बांग्लादेश में हुआ, वह लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है, और यह संदेश पूरी दुनिया में गया है।
सीएम योगी पर निशाना
सीएम योगी द्वारा दिए गए “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर पलटवार करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी के लोग ही बांटने और कटने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के भाषणों से बीजेपी समर्थक उन्मादित होते हैं और ऐसे बयान केवल विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देते हैं।
अंसारी ने यह भी कहा कि सीएम योगी के बयान “सपा और कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा घुसी है” पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि कोई कहे कि बीजेपी में नाथूराम गोडसे की आत्मा है, तो बीजेपी नेताओं को कैसा लगेगा? जिन्ना का जिक्र करने से देश की एकता पर चोट पहुंचती है, जबकि देश को बांटने का काम उन्हीं (बीजेपी) के लोग करते हैं।
उपचुनाव और कानून व्यवस्था पर चिंता
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के बारे में अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी को इन चुनावों की चिंता सता रही है। उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है, जिसका सीधा असर चुनावी माहौल पर पड़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनावों की तारीख घोषित हो चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में अभी तक चुनाव घोषित नहीं किए गए हैं।
बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति पर सवाल
अफजाल अंसारी ने कहा कि बीजेपी नेताओं का यह रवैया कि “मिट्टी में मिला देंगे, जला देंगे, ठोक देंगे” जैसी बयानबाजी सिर्फ विभाजनकारी राजनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता रेप कांड की निंदा करते हुए दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन बीजेपी ऐसे मामलों को राजनीतिक रंग देकर अपनी विचारधारा को थोपने का काम करती है।